rehmat.re रहमत (जुलाहा) की शायरी

Authorrehmat

अल्लाह के करम से मज़हब में इंतिज़ाम बहुत हैं.

अल्लाह के करम से मज़हब में इंतिज़ाम बहुत हैं.
ज़माने में बद-बख़्ती का जवाब, ख़्वाहिशों के अंजाम बहुत हैं.
———-
हम पर इल्ज़ाम बहुत हैं, हम यूँ तो बदनाम बहुत हैं.
होगा कोई जाहिल बे-‘इल्म तो होगा अपने घर में.
आँखों में ये इज़्ज़त काफ़ी है कि हम सच बोल कर परेशान बहुत हैं.
सब कर दिया बस ये ही ना हो पाएगा उम्र भर कि तुझे दग़ा दे दें.
हम वफ़ादार बहुत हैं रफ़त ए रहमत, हम दिलदार बहुत हैं.
– रहमत (जुलाहा)

तुझे ही इख़्तियार ए इज़हार हो वरना हस्ती बे-कार हो.

तुझे ही इख़्तियार ए इज़हार हो वरना हस्ती बे-कार हो.
ता-क़यामत रहे ये तलब ज़ालिम और तेरा दीदार हो.
जब लाएँ फ़रिश्ते औज ए फ़लक पर तुझे सफ़ ए महशर में.
फिर से उठे मेरी ये नज़र, बस फिर तुझसे ही प्यार हो.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #friendship #loyal #ikhtiyar #izhaar #hasti #bekar #qayamat #talab #zalim #deedar #farishte #auj #falak #saf #mehshar #nazar #pyaar #authority #power #express #entity #waste #desire #sight #angel #highest #heaven #gather

दौलत ओ तंग लिबास दिखावा ओ रस्म हुआ.

दौलत ओ तंग लिबास दिखावा ओ रस्म हुआ.
बेहूदा हो बे-पर्दा ओ नुमायाँ जिस्म हुआ.
गोया नज़र ए आब रुख़्सत हो गयी जहाँ से.
ख़्वार हो ख़्वाह-मख़्वाह बे-ग़ैरत हुस्न हुआ.

– रहमत (जुलाहा)

बेहूदा – वाहियात
नुमायाँ – ज़ाहिर, खुला
गोया – जैसे
आब – रोशनी, ख़ूबसूरती
रुख़्सत – रवाना, चले जाना
जहाँ – दुनिया
ख़्वार – बेइज़्ज़त, बदनाम
बे-ग़ैरत – बेशर्म

#shayari #life #daulat #tang #libaas #dikhawa #rasm #behuda #beparda #numaya #jism #goya #nazar #aab #rukhsat #khwar #khwamakhwah #husn #money #shamelss #open #behuda #wahiyat #tight #clothes #showoff #ceremony #event #like #eyesight

उठा कर हाथ मैंने मुश्त ए ख़ाक छोड़ दी.

उठा कर हाथ मैंने मुश्त ए ख़ाक छोड़ दी.
सुन कर दुआ उसने मेरी तक़दीर मोड़ दी.
अब यूँ चाक-चाक त’अल्लुक़ ए बज़्म ए याराँ ओ ज़माना.
बना कर ख़ुद का यार ख़ुदा ने मेरी सबसे यारी तोड़ दी.
– रहमत (जुलाहा)

———-
देखो दग़ा ए दोस्ती ने दुश्मनों को होड़ दी.
निबाहने को रिश्ता मेरे ‘ऐबों से यूँ मुकर गए.
हर दुश्वार मोड़ पर मेरी ही गर्दन मरोड़ दी.
———-

#shayari #life #friends #people #musht #khaak #khaaq #dua #chaak #talluk #bazm #yaraan #zamana #khuda #yaari #daga #dosti #dushman #nibaah #rishta #aib #mukar #dushvaar #mod #gardan #marod #tod #chhod

हम जाँ-निसारों के होंठों पर लफ़्ज़ ए अंजाम ना हो.

हम जाँ-निसारों के होंठों पर लफ़्ज़ ए अंजाम ना हो.
आफ़ताब की सुबह ना हो गोया मय-कदों से शाम ना हो.
सुर्ख़-रू हो ऐसे ताकें तुझको जैसे मयस्सर हो रहा हो कोई ख़्वाब.
गर ना रहे तू पर्दे में तो सारी काइनात को कोई काम ना हो.

– रहमत (जुलाहा)

ख़्वाबीदा हर वक़्त तख़य्युल पर तेरा ये जमाल ए हुस्न.

ख़्वाबीदा हर वक़्त तख़य्युल पर तेरा ये जमाल ए हुस्न.
तू ए बेरहम इस कैफ़ियत ए फ़ितूर से ग़ाफ़िल ना हुआ.
कि हर रोज़ फ़ना हो हो कर भी मैं ही मुजरिम बना रहा.
तू हर बार मेरी जान ले ले कर भी मेरा क़ातिल ना हुआ.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #friendship #wife #khwabeeda #waqt #takhayyul #jamaal #husn #berehem #kaifiyat #fitoor #gafil #roz #fanaa #mujrim #jaan #qatil #dreamy #time #imagination #beautiful #heartless #elegance #state #obsession #hidden #everyday #perish #life

कितनी ख़ुशनुमा रोशनी है, ये कैसी आब ए नूर आ रही है.

कितनी ख़ुशनुमा रोशनी है, ये कैसी आब ए नूर आ रही है.
सबकी होगी अपनी अपनी हीर, मेरी अपनी तो हूर आ रही है.

– रहमत (जुलाहा)

आब – चमक

#shayari #love #friendship #beautiful #khushnuma #roshni #aab #noor #heer #hoor #light #shine #blaze #lovely #charming #pretty #pleasant #sparkle #brightness #brilliance #daylight

वो ही क़ा’इदे बनाए, वो ही इंसाफ़ करे.

वो ही क़ा’इदे बनाए, वो ही इंसाफ़ करे.
वो ही मुल्ज़िम बताए, वो ही इल्ज़ाम धरे.
एक जाहिल की बस यही दिक़्क़त जुलाहा.
वो ही ग़लतियाँ करे, वो ही बदनाम करे.

– रहमत (जुलाहा)

#shayari #life #people #niyam #kaide #kayde #insaaf #mulzim #muljim #ilzaam #iljaam #dhare #jahil #dikkat #julaha #galti #galtiyan #badnaam #law #principal #justice #culprit #blame #uneducated #problem #mistake #infamous

मुस्तफ़ा की आँखों के तारे हैं हुसैन, हज़रत अली के दुलारे हैं हुसैन, हम भी हैं हुसैन के और या अल्लाह हमारे हैं हुसैन.

मुस्तफ़ा की आँखों के तारे हैं हुसैन, हज़रत अली के दुलारे हैं हुसैन, हम भी हैं हुसैन के और या अल्लाह हमारे हैं हुसैन.

जगा दी नाना जान की उम्मत में इल्म के नूर की रोशनी, हाँ बस इसलिए ख़ुदा ने ज़मीन पर उतारे हैं हुसैन.

एक नज़र जिधर डाल दें तो रूहें काँप जाएँ, या मुहब्बत से जिसको देख लें तो फिर देखो कितने प्यारे हैं हुसैन.
..
दुआएँ देता है करबला कि आज भी सजदा ए नमाज़ में सर है हुसैन का, जान दे कर मज़हब के लिए ख़ुदा के इशारे हैं हुसैन.

– रहमत (जुलाहा)

#shayari #islam #muslim #mustafa #ali #husain #hussain #dulare #taare #hamare #nana #ummat #ilm #noor #roshni #khuda #nazar #jidhar #rooh #kaanp #muhabbat #pyaare #karbala #dua #sajda #namaz #mazhab #ishara

कोई तवज्जोह कारगाह ए रोज़ी को भी हो जुलाहा.

कोई तवज्जोह कारगाह ए रोज़ी को भी हो जुलाहा.
ग़म ओ सोज़ को मुहय्या क़ुव्वत ए इश्क़ भी तो हो.

– रहमत (जुलाहा)

तवज्जोह – ध्यान
कारगाह – काम करने की जगह
रोज़ी – कमाई, खाना
मुहय्या – मौजूद, फ़राहमं
क़ुव्वत – ताक़त

#shayari #love #life #personal #tawajjoh #kargah #rozi #roti #julaha #gham #soz #muhayya #kuwwat #ishq #attention #factory #food #sorrow #grief #fire #collected #available #power #love

rehmat.re रहमत (जुलाहा) की शायरी
Rehmat Ullah - रहमत (जुलाहा)