rehmat.re रहमत (जुलाहा) की शायरी

Authorrehmat

कोई अश्क ए दिल काम ना आया, कोई ता’बीर हक़ीक़त ना हुई.

कोई अश्क ए दिल काम ना आया, कोई ता’बीर हक़ीक़त ना हुई.
वो ख़्वाबों में आ कर जाता रहा जुलाहा, शगुफ़्ता तेरी तबी’अत ना हुई.

– रहमत (जुलाहा)

अश्क – आँसू
ता’बीर – ख़्वाब के मायने/मतलब
शगुफ़्ता – खिला हुआ, खुश

#shayari #love #friendship #ashk #dil #kaam #tabeer #hakeekat #haqeeqat #khwaab #khwab #julaha #shagufta #shigufta #tabiyat #tabeeat #tears #aansu #heart #work #meaning #mayne #truth #dream #dreams #happy #health

सज़ा-याब रहा अब उसकी आमद से ऐसे ख़ुश है जुलाहा जैसे.

सज़ा-याब रहा अब उसकी आमद से ऐसे ख़ुश है जुलाहा जैसे.
लौ ए लहू मुबारक, दिया मुबारक, ज़िया मुबारक, ये सना मुबारक.
इस्तिक़बाल ए आलम ओ ख़ुश-आमदीद ए शरीक ए हयात.
वफ़ा मुबारक, अदा मुबारक, हया मुबारक. जहाँ मुबारक.

– रहमत (जुलाहा)

सज़ा-याब – जो सज़ा काट चुका हो, जिसे सज़ा मिली हो
आमद – आना
लौ – बाती, बत्ती
लहू – ख़ून
दिया – मिट्टी का प्याला जिसमें तेल डालते हैं
ज़िया – रोशनी
सना – तारीफ़, शे’र
इस्तक़बाल – स्वागत
आलम – ज़माना, ढंग
ख़ुश-आमदीद – आने पर इज़्ज़त बख़्शना, मुहब्बत से स्वागत करना
शरीक – शामिल
हयात – दुनिया
शरीक ए हयात – बीवी, ज़ौजा

कि रोज़ ही लग गई सोज़ ए ग़म की ये लत.

कि रोज़ ही लग गई सोज़ ए ग़म की ये लत.
रोज़ ही तेरे इश्क़ में मेरा ये शौक़ नया हुआ.

– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #friendship #roz #soz #gam #gham #lat #ishq #shauk #naya #daily #sorry #serious #sorrow #addiction #addicted #habit #new

इस्तिक़बाल ए आलम ओ ख़ुश-आमदीद ए शरीक ए हयात.

इस्तिक़बाल ए आलम ओ ख़ुश-आमदीद ए शरीक ए हयात.
वफ़ा मुबारक, अदा मुबारक, हया मुबारक. जहाँ मुबारक.
– रहमत (जुलाहा)

इस्तक़बाल – स्वागत
आलम – ज़माना, ढंग
ख़ुश-आमदीद – आने पर इज़्ज़त बख़्शना, मुहब्बत से स्वागत करना
शरीक – शामिल
हयात – दुनिया
शरीक ए हयात – बीवी, ज़ौजा

#shayari #friendship #love #saza #yaab #yaafta #aamad #khush #julaha #lau #khoon #lahu #mubarak #ziya #sana #istikbaal #istakbaal #aalam #khush #amdeed #khushamdeed #shareek #hayat #wafa #ada #haya #jahaan #jahan #life #world

हों फ़क़त फ़ानी उसकी कशिश के आगे मेरे ये अलफ़ाज़.

हों फ़क़त फ़ानी उसकी कशिश के आगे मेरे ये अलफ़ाज़.
कमबख़्त निगाहों को मोहलत मिले तो साँसें जाँ-फ़ज़ा हों.
– रहमत (जुलाहा)

फ़क़त – बस, सिर्फ़
फ़ानी – फ़ना होना
कशिश – खिंचाव, ख़ूबसूरती
अलफ़ाज़ – बोल, शब्द
मोहलत – फ़ुरसत, वक़्त
जाँ-फ़ज़ा – जान बख़्शना, जान देने वाली

#shayari #love #friendship #faqat #fakat #sirf #faani #fana #kashish #khoobsurti #khinchaav #alfaaz #bol #shabd #kambakht #nigahon #nigaah #mohlat #fursat #waqt #saanse #jaan #fazaa #only #merely #beautiful #passion #time #life #giving

कितने हादिसात से हम महरूम ओ बेफ़िकर रह गए ए ख़ुदा.

कितने हादिसात से हम महरूम ओ बेफ़िकर रह गए ए ख़ुदा.
कितने अफ़्साने बने, कितने मुख़ालिफ़ सिफ़र रह गए.
– रहमत (जुलाहा)

हादिसात – हादिसे, दुर्घटनाएँ
महरूम – रोके जाना
बेफ़िकर – बिना किसी फ़िक्र के
अफ़साने -किससे, कहानियाँ
मुख़ालिफ़ – दुश्मन
सिफ़र – नहीं के बराबर, कुछ नहीं

#shayari #people #life #hadisaat #hadise #haadse #mehroom #befikar #befikr #khuda #afsaane #afsana #mukhalif #sifar #durghatna #accident #isolated #separated #tensionfree #notension #carefree #story #fantasy #enemies #enemy #zero #nothing

ग़ज़ल ग़ज़ब गुमनाम ग़ाफ़िल या गहरा ग़म.

ग़ज़ल ग़ज़ब गुमनाम ग़ाफ़िल या गहरा ग़म.
उरूज़ ज़वाल ख़्वाब ख़याल या फिर सितम.
सहर सहारा सेहरा साथी या सुर या सरगम.
लज़्ज़त ए हयात है तू या कहूँ अब्र ए करम.
धूप हवा छाँव बहार बारिश या बहती कलम.
शायरी सा मिज़ाज है तू और उफ़ ये बदलता मौसम.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #friendship #ghazal #gajab #gumnaam #gafil #gehra #urooz #jawaal #khwaab #khayal #sitam #seher #sahara #sehra #saathi #sur #sargam #lazzat #hawaat #abr #karam #dhoop #hawa #chhanw #bahaar #barish #kalam #mizaj

किस सम्त चले ज़मीं, किस सम्त शम्स चले.

किस सम्त चले ज़मीं, किस सम्त शम्स चले.
आगे आगे चले हमदम, उसके पीछे हम चले.
– रहमत (जुलाहा)

सम्त – रुख़, दिशा
ज़मीं – ज़मीन
शम्स – आफ़ताब, सूरज
हमदम – साथी, हमसफ़र, दोस्त

#shayari #love #friendship #friends #friend #samt #zameen #zamee #jameen #shams #aaftab #sooraj #hamdam #hamsafar #dost #ham #we #hum #rukh #disha #direction #earth #sun #walk #move

ए मंज़िल तू मुझे मिले या ना मिले, चल अब तेरी मर्ज़ी,

ए मंज़िल तू मुझे मिले या ना मिले, चल अब तेरी मर्ज़ी,
मुझे रास्ते पर यक़ीन है, मेरी कोशिश तुझसे हसीन है.
– रहमत (जुलाहा)

#motivational #shayari #life #beautiful #manzil #marzi #raste #raaste #yakeen #yaqeen #koshish #haseen #destination #destiny #choice #iradah #accord #way #path #bharosa #reliance #trust #effort #hardwork #handsome #khoobsurat

ये तेरे जिस्म की ‘उर्यानी, बेहूदगी, बेग़ैरती, बेहयाई, किसका अदब करे.

ये तेरे जिस्म की ‘उर्यानी, बेहूदगी, बेग़ैरती, बेहयाई, किसका अदब करे.
जब हो नहीं तुझपे ही हिजाब ओ हया, तू मर्दों से कैसी शरम तलब करे.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #people #life #uryani #behudgi #begairti #behayai #adab #hijaab #haya #mard #sharam #talab #respect #scarf #men

rehmat.re रहमत (जुलाहा) की शायरी
Rehmat Ullah - रहमत (जुलाहा)