rehmat.re रहमत (जुलाहा) की शायरी

Authorrehmat

तीर भी चले, ख़ंजर भी खाए, लेकिन वो मेरे ज़ख़्म भी भरता चला गया.

तीर भी चले, ख़ंजर भी खाए, लेकिन वो मेरे ज़ख़्म भी भरता चला गया.
सख़्त मुश्किलें कहूँ या एक छोटा सा लम्हा जो मैंने सब्र से गुज़ारा.
लोग बेरहम भी बने रहे और मेरा ख़ुदा करम भी करता चला गया.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #life #people #teer #khanzar #zakhm #bharta #sakht #mushkil #chhota #lamha #sabr #guzara #berehem #karam #khuda #mera #arrow #knife #wounds #filled #hard #problem #small #moment #patience #spent #cruel #kindness #god

छोटी हैं निगाहें, तो समंदर भी कहाँ बड़ा है.

छोटी हैं निगाहें, तो समंदर भी कहाँ बड़ा है.
इतने से दिल में, हौंसला भी तो भरा पड़ा है.
लेकर ये ख्वाहिशें, सबके बिगड़े हुए मिज़ाज.
एक छोटी सी नाव में, जुलाहा भी तो खड़ा है.
हैरान हैं सब रुतबे कि ये किसकी मजाल है.
ये कौन है अकेला, तूफ़ानों में निकल पड़ा है.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #life #courage #nigahen #samandar #dil #haunsla #bhara #khwahishen #bidge #mizaaj #chhoti #naav #julaha #khada #hairan #sab #rutbe #kiski #majaal #kaun #akela #toofan #nikal #eyes #ocean #heart #filled #wishes #boat

ज़ुल्म के साये देख कर नयी तारीख़, रोज़ एक ताज़ा ज़ख़्म लिख रहा हूँ मैं.

ज़ुल्म के साये देख कर नयी तारीख़, रोज़ एक ताज़ा ज़ख़्म लिख रहा हूँ मैं.
कलम से लिख कर कोरा काग़ज़, काग़ज़ पर खून से कलम लिख रहा हूँ मैं.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #life #people #zulm #saaye #tareekh #taza #zakhm #kalam #likh #dekh #kora #bekasoor #kagaz #kaagaz #khoon #cruelty #shadows #date #fresh #wound #pen #write #see #blank #innocent #paper #blood

तेरी ज़ुल्फ़ों का क्या क़ुसूर, जो कभी इधर उड़े, कभी उधर गिरे.

तेरी ज़ुल्फ़ों का क्या क़ुसूर, जो कभी इधर उड़े, कभी उधर गिरे.
हम तेरी खिड़की से झाँके, कभी दरख़्त पर लटके, कभी नीचे गिरे.
कमबख़्त दिल बेईमान है या नीयत, कोई तो फ़िसले ही जा रहा है.
हम बड़ी मुश्किल से संभले, फिर दरख़्त पर चढ़े, फिर लटके, फिर नीचे गिरे.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #friendship #julfein #kusoor #idhar #udhar #khidki #jhaanke #darakht #latke #gire #kambakht #dil #neeyat #fisal #mushkil #sambhle #darakht #neeche #fault #hair #window #tree #hang #heart #difficult #down #mistake #beimaan

मंदिर-चर्च-गुरुद्वारे में बजती घंटी, मस्जिद का एलान देखना है.

मंदिर-चर्च-गुरुद्वारे में बजती घंटी, मस्जिद का एलान देखना है.
कहीं पगड़ी, कहीं कुर्ता, कहीं क़मीज़, कहीं का एहराम देखना है.
हरे भरे पहाड़, जंगलों में बहती नदियाँ और चाय का बाग़ान देखना है.
गुलमर्ग में कश्मीर, कुफ़री में शिमला, तेरी हँसी में पूरा राजस्थान देखना है.
सबकी रगों-साँसों-निगाहों में रह रहा कितना खूबसूरत देश है हमारा.
आ चल चलें तेरी आँखों में कितना खूबसूरत हिंदुस्तान देखना है.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #country #india #gurudwara #masjid #mandir #pahaad #jangal #nadiyan #chaay #bagan #gulmarg #kashmir #kufri #shimla #pagdi #rajasthan #kurta #sajeela #rangeela #kameez #ehram #chalen #nazron #khubsurat #hindustan #elan #namaz #ghanti

क़यामत की आज़माइश है, किसको पड़ी है.

क़यामत की आज़माइश है, किसको पड़ी है.
कौन ज़रा मलाला भी हो रहा है.
यहाँ मुँह दिखाई भी है, ख़्वाहिशों का उजाला भी हो रहा है.
घिस रहा है चप्पलें इस उम्मीद में कि तलवे भी चाटेगा.
ठूँस कर ज़िल्लत के निवाले, ज़िल्लत का निवाला भी हो रहा है.
घर ला रहा है मतलब के रिश्ते, सब रिश्तों का घर निकाला भी हो रहा है.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #life #people #qayamat #aazmaish #malala #muhn #khwahish #ujala #chappal #ummeed #talwe #thoons #zillat #niwala #matlab #rishte #ghar #nikala #ghis #chatna #test #sad #face #humiliation #bite

हम इतनी सादगी से निभा रहे हैं क़ुदरत के सारे क़ायदे.

हम इतनी सादगी से निभा रहे हैं क़ुदरत के सारे क़ायदे.
क्या मालूम इतने कम दरख़्तों में धूप ज़्यादा कैसे हो गई.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #life #nature #globalwarming #sadgi #nibha #saare #kudrat #kayde #maloom #kam #darakht #dhoop #zyada #kaise #normal #all #law #knowledge #lesser #trees #sunshine #heat #how

किलकारियाँ, मासूमियत, फ़ाके, सब्र, दुआ, उम्मीद, ईमान, वफ़ादारी, सब है, मग़र कहीं सुकूँ-ओ-हरम नहीं है.

किलकारियाँ, मासूमियत, फ़ाके, सब्र, दुआ, उम्मीद, ईमान, वफ़ादारी, सब है, मग़र कहीं सुकूँ-ओ-हरम नहीं है.
एहसान-फ़रामोशी, ज़ुल्म, बद्दुआ, लानत, हिस्से, चीखें, खून, लाशें, हवस भी है, मग़र बस थोड़ी शरम नहीं है.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #urdu #kilkariyan #masumiyat #faake #sabr #dua #ummeed #imaan #wafadari #sabr #sukoon #haram #ehsaan #faramoshi #behes #baddua #laanat #zulm #hisse #cheekhen #khoon #lashen #hawas #sharam #screams #hungry #endurance #cruelty #forbidden

लगता है आई है फ़लक से, तेरा नीचे उतर आना दुश्मन हो गया.

लगता है आई है फ़लक से, तेरा नीचे उतर आना दुश्मन हो गया.
चहक कर फुदक रहे हैं परिंदे, तेरा यूँ नज़र आना दुश्मन हो गया.
बहरा नहीं होता है क्या सारा आसमान ख़ुद के ही शोर से.
पीछे ही पड़ गयी है बारिश, तेरा मुस्कुराना दुश्मन हो गया.
घूर कर देख रहें है सब मुझे, तुझसे नज़रें मिलाना दुश्मन हो गया.
छत पर ऐसे ना निकला कर कि मेरा दिल निकल जाता है.
सब दुश्मन हो गए, तेरी फ़ज़ाएँ दुश्मन हो गयीं, मेरा ज़माना दुश्मन हो गया.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #friendship #falak #dushman #mehek #fudak #parinde #nazar #behra #aasman #shor #barish #muskurana #ghoor #nazren #chhat #dil #fazaen #zamana #nazar #utar #sky #enemy #scent #birds #noise #rain #happy #terrace

चालाकियाँ झूठ और फ़रेब करने में क्या तकलीफ़ बताओ भला.

चालाकियाँ झूठ और फ़रेब करने में क्या तकलीफ़ बताओ भला.
रहमत कोई ज़िंदगी भर कुछ भी ना करे तो शायर हो जाए.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #life #people #chalakiyan #jhoothh #fareb #takleefen #bhala #rehmat #zindagi #bhar #dard #gam #samet #shayar #tricks #lie #deception #pains #full #pain #sorrow #collect

rehmat.re रहमत (जुलाहा) की शायरी
Rehmat Ullah - रहमत (जुलाहा)