rehmat.re रहमत (जुलाहा) की शायरी

Authorrehmat

राख़ से उठकर पाक हुआ है जुलाहा क्या ख़ाक साथ ले जाएगा.

राख़ से उठकर पाक हुआ है जुलाहा क्या ख़ाक साथ ले जाएगा.
ख़ाक में मिलकर फिर पाक होगा अब क्या राख पर इतराएगा.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #life #sad #truth #fact #reality #myth #simple #arrogance #raakh #rakh #julaha #khaak #khak #paak #pak #itrana #showoff

तू जबसे रूठा है, मेरे दिल का ज़र्रा ज़र्रा रेज़ा रेज़ा ख़ुद से ही नाराज़ है.

तू जबसे रूठा है, मेरे दिल का ज़र्रा ज़र्रा रेज़ा रेज़ा ख़ुद से ही नाराज़ है.
कहाँ लगा रहा हूँ नुक़्ते, कहाँ क़ाफ़िये, मेरा तलफ़्फ़ुज़ भी ख़राब है.
रहना है जहन्नुम में कि मिलती नहीं बख़्शिश इश्क़ के गुनहगारों को.
अब क्या मेरी ख़ामोशी, क्या मेरा लिबास, अब क्या सूरत-ए-सवाब है.
लिख रहा हूँ ये भी क़सीदा-ए-रफ़त रहमत.
कि तेरा चले जाना भी अज़ाब था, अब तेरा याद आना भी अज़ाब है.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #friendship #rootha #zarra #reza #naraz #nukte #kafiye #talaffuz #kharab #jehennum #bhakhshish #ishq #gunehgaar #khamoshi #libas #soorat #sawab #kasida #rafat #rehmat #azab #yaad #memory #upset #dress #face #silence

तू रूठना और फिर मान जाना, जो तू कहे अक्सर ले आऊँगा.

तू रूठना और फिर मान जाना, जो तू कहे अक्सर ले आऊँगा.
तू बर्फ़ी खाने का मन बनाना, मैं पूरा अलवर ले आऊँगा.
तू दिखाना तीखे तेवर, मैं बहार बारिश और जयपुर के घेवर ले आऊँगा.
तेरा मन नख़रे दिखाने का हो, तो तू सुबह सवेरे ही बता देना.
लाऊँगा तेरी हँसी और मुस्कान, तेरे चेहरे के ज़ेवर ले आऊँगा.
पागलपन तवज्जोह प्यार मुहब्बत, मेरा सब लेकर ले आऊँगा.
माँग लेना तू चाँद-सितारे, मैं मेरी जान-वान सब देकर ले आऊँगा.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #friendship #love #beautiful #roothna #manana #aksar #barfi #alwar #bahaar #barish #jaipur #ghewar #nakhre #foola #hansi #muskan #chehra #zewar #chand #sitare #jaan #pagalpan #tawajjoh #pyaar #muhabbat

ख़्वाह-मख़्वाह ख़्वाब-ओ-ख़ैर-ए-खू में हूँ.

ख़्वाह-मख़्वाह ख़्वाब-ओ-ख़ैर-ए-खू में हूँ.
दुनिया की चश्म-ओ-बहर-ए-बू में हूँ.
कि किस बयाबाँ-ओ-ख़्याल-ए-लू में हूँ.
पीते हैं होश-ओ-हवास खो कर रहमत.
मैं बिन पिये ख़ौफ़-ओ-जलाल-ए-जू में हूँ.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #dunia #khwahmakhwah #khwab #khu #duniya #chashm #beher #boo #sehra #khayal #loo #masjid #mosque #ghalib #khauf #jalal #joo #world #glasses #desert #heatwave #thought #drink #sharabi #khair #biyaban #bayaban #hosh #hawaas

मिल जाए क़िस्मत की दौलत तो जीने का “ढंग” बदल जाता है.

मिल जाए क़िस्मत की दौलत तो जीने का “ढंग” बदल जाता है.
आ जाती है बदगुमानी और अकड़ कर अंग अंग बदल जाता है.
जो बनाते हैं मेहनत से अपनी तक़दीरें वो संग रहते हैं शायाँ.
वरना देखकर हरे गुलाबी नोट चेहरों का रंग बदल जाता है.
तलवे चाट कर महफ़िलों में सजती हैं सच को सताने की साज़िशें.
मियाँ ख़रबूज़ों को देख कर ख़रबूज़ों का रंग बदल जाता है.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #kismat #dhang #jeena #badgumani #akad #ang #mehnat #takdeer #sang #shayan #hara #gulabi #chehra #rang #color #change #way #live #arrogance #together #pink #green #face #bill #destiny #hardwork #andaz #kharbooja

मेरा इस तरह तुझमें शाद ओ आबाद रहने का इरादा है.

मेरा इस तरह तुझमें शाद ओ आबाद रहने का इरादा है.
तू पढ़ कर सुनाये मेरे शेर और इरशाद कहने का इरादा है.
आरज़ू ए दिल ये भी है कि हो जाएँ मेरे दोनों काम ओ अंज़ाम.
एक तो तुझे दिलकश बताना है एक तेरी दाद देने का इरादा है.
शायरी की समझ कहाँ थी मुझे कि तुझे देखकर नज़्म लिख लेता हूँ.
तू बसने लगी है मेरी रगों में और क़ैद ओ आज़ाद बहने का इरादा है.
कभी देखूँ अदा कभी शोख़ी कभी नज़ाकत ए नज़्र ए करम.
तुझे भी आ रहा है मज़ा कि तेरा भी हिफ़्ज़ ओ याद रहने का इरादा है.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #friendship #love #shaad #abaad #sher #irshaad #irada #aarzu #dil #kaam #anzaam #dilkash #daad #basne #ragon #kaid #azaad #behne #dekhu #ada #shokhi #nazakat #nazr #karam #maza #yaad #heart #hifz #delicacy

तुझसे लड़ कर देर से लौटूँ तो अब मैं ज़ार ओ ख्वार आऊँ.

तुझसे लड़ कर देर से लौटूँ तो अब मैं ज़ार ओ ख्वार आऊँ.
ख़रीद लाऊँ दो “लाख” की चूड़ियाँ जेब में पूरा बाज़ार लाऊँ.
तेरे हाथों की नाप ना बैठे मैं इरादतन उधार लाऊँ.
“ एक काम तो ठीक से होता नहीं कि पैसे ज़ाया कर आते हो. ”
तू नाक चढ़ा कर बोल बैठे और हाय मैं तुझसे हार जाऊँ.
जिता कर जीत लूँ तुझको.
कब तक रहूँ ज़ार ओ ख्वार. मेरा प्यार लाऊँ.
ईद का त्यौंहार लाऊँ.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #friendship #beautiful #love #zaar #khwar #laakh #bangle #bazar #market #haath #iradatan #udhar #paise #zaya #naak #nose #haaye #haar #jeet #win #pyaar #eid #tyauhar #festival #hand #weak

उफन रही हैं लहरें जैसे समंदर का अरमान निकल रहा है.

उफन रही हैं लहरें जैसे समंदर का अरमान निकल रहा है.
सजा कर सितारों से खुद को पूरा आसमान निकल रहा है.
हवा भी देखेगी हटा कर बादल कि दिल इसका भी भरता नहीं.
सब हो रहे हैं बेक़रार और बेईमान सा जहान निकल रहा है.
रहम करो कि मेरे दिल का साज़ ओ सामान निकल रहा है.
चल रही हैं रुक रुक कर साँसें बस दम ही निकलता नहीं.
अदब से झुकी हैं निगाहें और मेरी जान लेने मेरा चाँद निकल रहा है.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #friendship #love #ufan #lehre #samandar #armaan #sitare #asman #hawa #badal #bekarar #beiman #jahan #rehem #saaz #saman #chal #saanse #dam #adab #jhuki #nigahe #jaan #chaand #khud #stars #sky #moon #clouds

तुझसे मिलकर कुछ ना बतलाऊँ, और ना कुछ कहूँ.

तुझसे मिलकर कुछ ना बतलाऊँ, और ना कुछ कहूँ.
तू मुझे समझाए तेरी आँखों से मेरा प्यार, और मैं चुप रहूँ.
तू मुस्कुराए तो समझूँ हाँ है, और देखे ब-हैरत तो मना है.
तेरे मर्ज़ी हो कि पास रुक जाऊँ या दूर ग़म ओ आलम में रहूँ.
काश तू कर जाए मेरे हक़ में दुआ, और मैं भी करता रहूँ.
जो शरमाए तो समझूँ तू भी मुझपे मरता है, और मैं भी मरता रहूँ.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #friendship #friends #aankhen #pyaar #speak #muskuraye #bahairat #marzi #gam #aalam #kaash #haq #dua #sharmaye #samjhu #beautiful #innocent

तुझसे मिलने की हो दिली ख्वाहिश और मैं एक छोटा सा बाग बनाऊँ.

तुझसे मिलने की हो दिली ख्वाहिश और मैं एक छोटा सा बाग बनाऊँ.
चमेली नरगिस और मोगरों के बीच में गुलमोहर का दरख़्त लगाऊँ.
छत पे चढ़ कर रोक लूँ गुज़रता चाँद और थोड़े जुगनू.
तू रात की रानी बन कर आए और मैं तेरे बालों में गजरा सजाऊँ.
चारों तरफ़ हो गुल लहमी और तेरे लिए मख़मली गुलाब बिछाऊँ.
कोहनी से टेक लगाकर मिसरी घोलेगी तू मेरे कानों में.
तू कहेगी फ़िज़ूल सी प्यारी बातें और मैं बस हाँ में हाँ सिर हिलाऊँ.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #friendship #flowers #dream #khwahish #baag #chameli #nargis #gulmohar #mogra #darakht #chhat #chaand #jugnu #raat #rani #gajra #gul #lehmi #makhmal #gulaab #kohni #misri #kaan #fizool #baat #carnation #rose #night

rehmat.re रहमत (जुलाहा) की शायरी
Rehmat Ullah - रहमत (जुलाहा)