rehmat.re रहमत (जुलाहा) की शायरी

Authorrehmat

तेरी आँखों में जो डूब गया तो फिर अभी कैसे निकलूँगा.

तेरी आँखों में जो डूब गया तो फिर अभी कैसे निकलूँगा.
दिख ही जाएगा काजल का किनारा थोड़ी देर से निकलूँगा.
कि अमूमन झपक जाती हैं तेरी पलकें तू मेरा हाथ पकड़ ले.
खो दिया ख़ुद को तो कैसे मिलूँगा तेरे साथ तैर के निकलूँगा.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #friendship #beautiful #madhosh #aankhen #sea #river #talab #kajal #kinara #surma #late #amuman #palke #jhapak #eyelid #haath #hand #kho #khud #find #tairna #swim

तू मुझको भूला तो बता कितना भूलना काफ़ी रहा.

तू मुझको भूला तो बता कितना भूलना काफ़ी रहा.
जानबूझकर भूला या फिर कुछ ग़लबा ए माफ़ी रहा.
भूल से भी कैसे भूल पाऊँगा मुझे भी तो सिखा देता.
अब जो भूला तो भूल चुका हूँ कितना मैं बाक़ी रहा.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #mehboob #love #friendship #forgot #kafi #sufficient #intentionally #galba #mafi #seekh #lesson #baki #remaining

बन के पत्थर लेटे से रहो. जो ना हो मुहब्बत तो फिर जीने में बचा क्या है.

बन के पत्थर लेटे से रहो. जो ना हो मुहब्बत तो फिर जीने में बचा क्या है.
फीकी चादर में लपेटे से रहो. जो ना हो ज़िंदगी तो फिर रंगों में बता क्या है.
छूट जाए महबूब का आना जाना. ना हों रंग तो फिर आँखों से पीने में मज़ा क्या है.
अपनी बाहों में समेटे से रहो. ना कर सको ख़ुद से बातें तो फिर मुहब्बत में रखा क्या है.
बन के पत्थर लेटे से रहो. जो ना हो मुहब्बत तो फिर जीने में बचा क्या है.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #friendship #love #patthar #stone #muhabbat #zindagi #life #maza #feeka #chadar #blanket #rang #color #safed #white #ghar #mehboob #darling #aankhen #eyes #baahe #loop

किस बात का घमंड बंदे कि आग मिलेगी या कफ़न मिलेगा.

किस बात का घमंड बंदे कि आग मिलेगी या कफ़न मिलेगा.
फ़ना होगा एक दिन बहती नदियों में या इसी मिट्टी में दफन मिलेगा.
आ करें मुहब्बत इतनी कि ये हो जाए मेरा स्वर्ग तेरी जन्नत.
हशर हो तो फ़रिश्ते भी बोलें ये हिंदुस्तान से है इसे वतन मिलेगा.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #india #watan #hindustan #patriotism #mitti #kafan #aag #fire #ghamand #river #nadiyan #dafan #buried #muhabbat #love #heaven #swarg #jannat #hashar #farishte #angel #country #bharat

(अम्मी-पापा ♥️) उलझी हुई बेलों सी लटें. नयी टहनियों सी लचक.

(

(अम्मी-पापा ♥️)
उलझी हुई बेलों सी लटें. नयी टहनियों सी लचक.
दूर बैठे शायरों का ख़्वाब. फ़िज़ा में फूलों सी खनक.
ना डगमगाए कदम. खड़ी हो अब भी नज़रें जमाए हुए.
पनाह देती मज़बूत बाँहें. खिलखिलाते नन्हे परिंदे सजाए हुए.
सफ़ेद हो रही हैं मेरी ये निगाहें. तुम अब भी ध्यान रखती हो.
बरगद सी हो तुम. बैठा कर अपने पास मुझ पर छाँव रखती हो.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #ammi #papa #love #beautiful #flowers #branches #phool #lachak #laten #shayar #khwab #dream #poet #fiza #khanak #kadam #nazar #stable #panaah #baahen #arms #khilkhilate #parinde #safed #nigah #dhyaan #bargad #chhanv #shade

एक तू अच्छा है, एक तेरा ख़याल अच्छा है.

एक तू अच्छा है, एक तेरा ख़याल अच्छा है.
एक मेरे दिल में तू, एक तेरा क़याम अच्छा है.
मेरी साँसें थकती ही नहीं तुझे पुकार कर.
एक तो तेरी ख़ुशबू अच्छी है, एक तेरा नाम अच्छा है.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #friendship #friends #achchha #good #thought #khayal #dil #heart #place #qayam #saanse #breathing #pukaar #call #khushbu #scent #name #naam

आँधियों में देता हूँ सहारा, हर एक की खबर रखता हूँ.

आँधियों में देता हूँ सहारा, हर एक की खबर रखता हूँ.
छोटा सा हूँ, कीड़ा ही सही, अंधेरों में जुगनू लगता हूँ.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #attitude #aandhi #toofan #sahara #cyclone #storm #help #khabar #news #keeda #worm #andhera #darkness #jugnu #firefly

लो अंगड़ाई तो शाम आए, मुस्कुराओ तो आए सहर.

लो अंगड़ाई तो शाम आए, मुस्कुराओ तो आए सहर.
हँस दो तो थोड़ी हवा चले, और कट जाए दोपहर.
रहने दो ना अल्हड़ जूड़ा, कि ये भी खूब जँचता है.
बाल खोलोगी तो लहराएँगी लटें, और बेपरवाह काटेंगी क़हर.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #friendship #friends #angdai #sleep #shaam #muskurao #seher #morning #laugh #hawa #wind #dopeher #afternoon #alhad #young #jooda #bun #hair #janchta #looksgood #khoob #sufficient #lehraengi #laten #beparwah #careless #keher #wrath

माफ़ करना यारों कि अब ये बात आम हो गयी.

माफ़ करना यारों कि अब ये बात आम हो गयी.
रास्ते में था महबूब का घर और यूँ ही शाम हो गयी.
अब तुम्हें भी जो ठीक लगे समझो देर से आने का मतलब.
हो चुकी है सबको खबर और नज़र नीलाम हो गयी.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #yaaron #friends #friendship #aam #common #ontheway #mehboob #valentine #house #home #ghar #shaam #evening #late #khabar #news #nazar #eyes #neelam #auction

मैं तेरा एतबार हूँ और तू मेरा सहारा है.

मैं तेरा एतबार हूँ और तू मेरा सहारा है.
मैं तेरा प्यार हूँ और तू बहुत प्यारा है.
मेरा इश्क़ तेरी वफ़ा मेरी जान तेरी दवा.
तू मुझमें है मैं तुझमें हूँ और सब हमारा है.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #beautiful #friendship #friends #wife #kashti #boat #kinara #seashore #pyaar #pyara #lovely #ishq #wafa #jaan #life #dawa #medicine #ours #sahil #sahara #aitbaar

rehmat.re रहमत (जुलाहा) की शायरी
Rehmat Ullah - रहमत (जुलाहा)