rehmat.re रहमत (जुलाहा) की शायरी

Authorrehmat

दवात स्याही काग़ज़ सब लिख दिये.

दवात स्याही काग़ज़ सब लिख दिये.
लिख सके जो तुझको, मैं ऐसी कलम कैसे लिखूँ.
कोई नशा नहीं तेरे मुक़ाबिल.
कर सके तुझ सा मदहोश, मैं ऐसी चिलम कैसे लिखूँ.
लफ़्ज़ों मैं करना है तुझको बयॉं.
लिखूँ सबसे अच्छी ग़ज़ल, मैं तुझ पर ग़ज़ल कैसे लिखूँ.
हमदम हमसफ़र या मेहरम लिखूँ.
बता बिना इजाज़त तेरी, सब लिखकर मैं तुझे सनम कैसे लिखूँ.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #dawat #syahi #ink #kaagaz #paper #writing #kalam #nasha #addiction #mukabil #compete #madhosh #chilam #lafz #words #bayan #ghazal #poetry #hamdam #love #friendship #beautiful #hamsafar #mehram #wife #shareek #safar #sanam #romeo

तुझसे यार मिलने के लिए निकला हूँ.

तुझसे यार मिलने के लिए निकला हूँ.
आँखों में तेरा दीदार लिए निकला हूँ.
इश्क़ वफ़ा शरारत सब हैं साथ मेरे.
ये ख़ुशनुमा संसार लिए निकला हूँ.
तू आ कर मेरे पास बैठे तो पूछे.
बहुत खूब जनाब ये क्या क्या लाए हो.
मैं आँखों से लगा कर चूम लूँ और कहूँ.
एक मैं हूँ और ये मेरा प्यार लिए निकला हूँ.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #friendship #beautiful #yaar #meet #eyes #deedar #ishq #wafa #loyalty #shararat #naughty #khushnuma #happy #sansar #world #duniya #janaab #mylove #kiss #pyaar

तुझे कभी याद ना रहा ए नादान.

तुझे कभी याद ना रहा ए नादान.
तेरे साथ गुज़रा एक ज़माना भी तो था.
तुझे भूल तो मैं भी जाता कभी.
मगर खुश रहना और मुस्कुराना भी तो था.
चला जाता तुझसे बहुत दूर लेकिन.
थक जाता वापिस आना भी तो था.
कब तक रहता तेरे वजूद से बेपरवाह.
तुझसे मिलकर सब कुछ बतलाना भी तो था.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #yaad #memory #remember #nadan #stupid #guzara #spend #time #love #friendship #age #zamana #decade #period #forget #bhool #khush #happy #muskurana #far #separate #again #back #wajood #beparwah #existence #speak #talk #batlana

तेरे सिवा किसी और की सूरत दिल में आती नहीं.

तेरे सिवा किसी और की सूरत दिल में आती नहीं.
तेरी याद है कि आ कर फिर वापिस जाती नहीं.
एक मेरा दिल है जो लगता नहीं तुझसे बिछड़ कर.
एक तेरी नज़र है जो शरमा कर मुझसे मिल पाती नहीं.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #beautiful #soorat #face #pretty #heart #dil #alone #separate #memory #yaad #nazar #eyes #sharma #blush #meet

तू ही मेरे दिल का क़रार है, तुझसे ही मेरा इक़रार ए सुकून है.

तू ही मेरे दिल का क़रार है, तुझसे ही मेरा इक़रार ए सुकून है.
तुझे हासिल करना आशिक़ी रहा, अब तुझे ख़ुशियाँ देने का जुनून है.
खबर नहीं कि तेरे साथ सिर्फ़ अच्छी कटेगी या बेहतरीन कटेगी मगर.
मेरी ज़िंदगी है ग़र लिफ़ाफ़ा तो तू मेरे ख़त का प्यारा सा मज़मून है.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #heart #karaar #agreement #peace #wisdom #ikraar #sukoon #haasil #acquire #ashiqui #romeo #obsession #junoon #happy #khushiyan #happiness #khabar #news #good #excellent #behetareen #life #zindagi #lifafa #envelope #khat #letter #lovely #majmoon

उम्र भर ख़ुद को तराशा है किसलिए.

उम्र भर ख़ुद को तराशा है किसलिए.
ये पल भर का तमाशा है किसलिए.
कजा से बढ़कर नहीं सुकूँ सय्याह.
रूह ए चमन बेतहाशा है किसलिए.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #age #carve #why #moment #drama #death #silence #peace #stranger #traveller #spirit #garden

तेरी चोखट से खुद को उठा कर चलूँ एक फ़क़ीर की तरह.

तेरी चोखट से खुद को उठा कर चलूँ एक फ़क़ीर की तरह.
बता तो सही तेरे पीछे चलूँ या तू रोक लेगा मेरी तक़दीर की तरह.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #love #passion #friendship #door #destiny #follow #relationship

चल आज फिर तेरी ख़ुशबू में महक कर बात करूँ.

चल आज फिर तेरी ख़ुशबू में महक कर बात करूँ.
महक कर बहक जाऊँ और फिर बहक कर बात करूँ.
नहीं बुन सकता इतनी मदहोशी में बातों का ताना बाना.
तू महकना बंद करे तो होश में आऊँ फिर चहक कर बात करूँ.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #fragrance #perfume #talks #love #beautiful #fresh #trance

तेरी बातों के दरिया में इतना उतरता चला गया.

तेरी बातों के दरिया में इतना उतरता चला गया.
जितना ज़्यादा डूबा मैं उतना निखरता चला गया.
तू मौजूद हो या फिर पोशीदा मेरी नज़रों से कहीं.
तू ठहरा रहा मेरे ख़यालों में और ठहरता चला गया.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #talks #river #flow #love #beautiful #passion #improve #present #absent #hidden #dreams #memory #loyal

बहार ए गुल में तेरी फूलों से गुफ़्तगू.

बहार ए गुल में तेरी फूलों से गुफ़्तगू.
खबर फैलाती इन तितलियों की जुस्तजू.
गीले होंटों पर ओंस की बूँदों का इख़्तियार.
बिखर रहा गुलाबी रंग और ये तेरे रूखसार.
डाल कर जान तुझमें ख़ुदा ने संगमरमर से तुझे बनाया होगा.
छाँट कर समंदर के सारे मोती तेरी आँखों को सजाया होगा.
लफ़ंगे भवरों में नहीं थोड़ी भी शर्म ओ हया.
लहरा रही है तुझसे लिपट कर बेशर्म हवा.
लगता है ख़ौफ़ कि कोई गैला ना हो जाए.
छू तो मैं भी लूँ तुझे पर तू मैला ना हो जाए.
– रहमत (जुलाहा)

#shayari #khubsurat #bahaar #phool #beautiful #guftgu #khabar #titliyan #justju #lips #dew #ikhtiyaar #gulabi #color #rang #rukhsar #jaan #life #khuda #sangmarmar #samandar #moti #eyes #lafange #bhanwre #haya #besharm #khauf #hawa

rehmat.re रहमत (जुलाहा) की शायरी
Rehmat Ullah - रहमत (जुलाहा)