उफन रही हैं लहरें जैसे समंदर का अरमान निकल रहा है.
सजा कर सितारों से खुद को पूरा आसमान निकल रहा है.
हवा भी देखेगी हटा कर बादल कि दिल इसका भी भरता नहीं.
सब हो रहे हैं बेक़रार और बेईमान सा जहान निकल रहा है.
रहम करो कि मेरे दिल का साज़ ओ सामान निकल रहा है.
चल रही हैं रुक रुक कर साँसें बस दम ही निकलता नहीं.
अदब से झुकी हैं निगाहें और मेरी जान लेने मेरा चाँद निकल रहा है.
– रहमत (जुलाहा)
#shayari #friendship #love #ufan #lehre #samandar #armaan #sitare #asman #hawa #badal #bekarar #beiman #jahan #rehem #saaz #saman #chal #saanse #dam #adab #jhuki #nigahe #jaan #chaand #khud #stars #sky #moon #clouds