तुझसे मिलने की हो दिली ख्वाहिश और मैं एक छोटा सा बाग बनाऊँ.
चमेली नरगिस और मोगरों के बीच में गुलमोहर का दरख़्त लगाऊँ.
छत पे चढ़ कर रोक लूँ गुज़रता चाँद और थोड़े जुगनू.
तू रात की रानी बन कर आए और मैं तेरे बालों में गजरा सजाऊँ.
चारों तरफ़ हो गुल लहमी और तेरे लिए मख़मली गुलाब बिछाऊँ.
कोहनी से टेक लगाकर मिसरी घोलेगी तू मेरे कानों में.
तू कहेगी फ़िज़ूल सी प्यारी बातें और मैं बस हाँ में हाँ सिर हिलाऊँ.
– रहमत (जुलाहा)
#shayari #love #friendship #flowers #dream #khwahish #baag #chameli #nargis #gulmohar #mogra #darakht #chhat #chaand #jugnu #raat #rani #gajra #gul #lehmi #makhmal #gulaab #kohni #misri #kaan #fizool #baat #carnation #rose #night