तुझसे यार मिलने के लिए निकला हूँ.
आँखों में तेरा दीदार लिए निकला हूँ.
इश्क़ वफ़ा शरारत सब हैं साथ मेरे.
ये ख़ुशनुमा संसार लिए निकला हूँ.
तू आ कर मेरे पास बैठे तो पूछे.
बहुत खूब जनाब ये क्या क्या लाए हो.
मैं आँखों से लगा कर चूम लूँ और कहूँ.
एक मैं हूँ और ये मेरा प्यार लिए निकला हूँ.
– रहमत (जुलाहा)
#shayari #love #friendship #beautiful #yaar #meet #eyes #deedar #ishq #wafa #loyalty #shararat #naughty #khushnuma #happy #sansar #world #duniya #janaab #mylove #kiss #pyaar