तुझसे लड़ कर देर से लौटूँ तो अब मैं ज़ार ओ ख्वार आऊँ.
ख़रीद लाऊँ दो “लाख” की चूड़ियाँ जेब में पूरा बाज़ार लाऊँ.
तेरे हाथों की नाप ना बैठे मैं इरादतन उधार लाऊँ.
“ एक काम तो ठीक से होता नहीं कि पैसे ज़ाया कर आते हो. ”
तू नाक चढ़ा कर बोल बैठे और हाय मैं तुझसे हार जाऊँ.
जिता कर जीत लूँ तुझको.
कब तक रहूँ ज़ार ओ ख्वार. मेरा प्यार लाऊँ.
ईद का त्यौंहार लाऊँ.
– रहमत (जुलाहा)
#shayari #friendship #beautiful #love #zaar #khwar #laakh #bangle #bazar #market #haath #iradatan #udhar #paise #zaya #naak #nose #haaye #haar #jeet #win #pyaar #eid #tyauhar #festival #hand #weak