तुझे ही इख़्तियार ए इज़हार हो वरना हस्ती बे-कार हो.
ता-क़यामत रहे ये तलब ज़ालिम और तेरा दीदार हो.
जब लाएँ फ़रिश्ते औज ए फ़लक पर तुझे सफ़ ए महशर में.
फिर से उठे मेरी ये नज़र, बस फिर तुझसे ही प्यार हो.
– रहमत (जुलाहा)
#shayari #love #friendship #loyal #ikhtiyar #izhaar #hasti #bekar #qayamat #talab #zalim #deedar #farishte #auj #falak #saf #mehshar #nazar #pyaar #authority #power #express #entity #waste #desire #sight #angel #highest #heaven #gather