दो शेर मेरी एक नज़्म से.
——————————-
समेटता हूँ तेरे चेहरे से लिहाफ़, जी भर कर देखने के लिए.
नूर ए महताब हैं आँखें, जाँ ए दिल तेरे नशे में चूर है.
कभी रुक जाते हैं लम्हे, कभी तेज़ तेज़ चलती है धड़कन.
जन्नत सी लगती है, देखो परी है कोई या हूर है.
——————————-
– रहमत (जुलाहा)
#shayari #love #friendship #beautiful #julaha #dil #jaan #shayri