दो घड़ी बैठे किसी शाम ए गुफ़्तगू में तो वहाँ भी हैसियतदार आ जाए.
ऊँचे ऊँचे महलों से क्या लेना सलाहियत हो कर ख़्वार आ जाए.
ख़ुदा के माल को अपना समझ सब साहिब ए निसाब बन बैठे.
समेट कर मुहब्बत चल दिया मायूस हो कर घर खुद्दार आ जाए.
– रहमत (जुलाहा)
दो घड़ी बैठे किसी शाम ए गुफ़्तगू में तो वहाँ भी हैसियतदार आ जाए.
द