जब अल्लाह तेरा क़द बढ़ाने का इरादा करे.
ख़ुशियाँ थोड़ी कम, थोड़े ग़म ज़्यादा करे.
मुश्किलें भी दे, बस कभी गिरने ना दे कहीं.
तू मेहनत किए जा, वो सब कुछ फिर देने का वादा करे.
तेरा ग़फ़ूरुर्रहीम बड़ी हिकमत वाला है बंदे.
क्यूँ तू ख़्वाह-मख़्वाह लोगों की बातें दिल पे लादा करे.
– रहमत (जुलाहा)
जब अल्लाह तेरा क़द बढ़ाने का इरादा करे.
ज