मंदिर-चर्च-गुरुद्वारे में बजती घंटी, मस्जिद का एलान देखना है.
कहीं पगड़ी, कहीं कुर्ता, कहीं क़मीज़, कहीं का एहराम देखना है.
हरे भरे पहाड़, जंगलों में बहती नदियाँ और चाय का बाग़ान देखना है.
गुलमर्ग में कश्मीर, कुफ़री में शिमला, तेरी हँसी में पूरा राजस्थान देखना है.
सबकी रगों-साँसों-निगाहों में रह रहा कितना खूबसूरत देश है हमारा.
आ चल चलें तेरी आँखों में कितना खूबसूरत हिंदुस्तान देखना है.
– रहमत (जुलाहा)
#shayari #love #country #india #gurudwara #masjid #mandir #pahaad #jangal #nadiyan #chaay #bagan #gulmarg #kashmir #kufri #shimla #pagdi #rajasthan #kurta #sajeela #rangeela #kameez #ehram #chalen #nazron #khubsurat #hindustan #elan #namaz #ghanti